कोटा। शहर के दक्षिण नगर निगम के वार्ड 78 में पार्षद द्वारा समय-समय पर किए गए विकास कार्यों से वार्डवासियों को राहत मिली है। सीसी रोड और नालियों का निर्माण, पार्कों का जीर्णोद्धार, रेलिंग लगवाना, फुटपाथ का निर्माण, पेड़-पौधों की रोपाई और ओपन जिम की सुविधाओं की व्यवस्था जैसी सुविधाओं से वार्ड की तस्वीर बदल गई है। वार्डवासी दिनेश कुमार और देशराज ने बताया कि वार्ड में प्रतिदिन सफाई होती है और रोज कचरा गाड़ी आती है।
इसके अलावा, बारिश से खराब हुई रोड लाइटों को ठीक करवा दिया गया है, जिससे अब वार्डवासियों को अंधेरे या दुर्घटना जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। हालांकि, वार्ड की गलियों में घरों के सामने फोर व्हीलर गाड़ियां खड़ी होने के कारण कभी-कभी आमने-सामने से गाड़ी आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने उचित पार्किंग व्यवस्था की आवश्यकता जताई है। खुले बिजली पैनल बॉक्स से हादसे की आशंका गलियों के मुहाने व पार्कों में लगे बिजली के खुले पैनल बॉक्स से आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
साथ ही पार्क में घूमने आने वाले अभिभावकों ने बताया कि बिजली का पैनल बॉक्स खुला होने के कारण हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। सफाई व्यवस्था चकाचक वार्ड की गलियों में रोज सफाई होने व प्रतिदिन कचरा गाड़ी समय पर आने के कारण वार्डवासियों को सफाई व कचरा डालने के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। पार्क बदहाली के शिकार वार्ड में स्थित श्रीकृष्ण उद्यान पार्क में लगे बच्चों के खेलने के झूले व चकरी टूटी हुई थी। वहीं उद्यान में एक तरफ घास-फूस जमा कर रखी थी।
शुभम स्पोर्ट्स क्लब में बारिश के बाद घास बड़ी-बड़ी हो रही थी। पार्क में लगी मशीनों पर बच्चे एक्सरसाइज कर रहे थे। पार्कों में पेड़ों से टूटी पत्तियां जगह-जगह बिखरी हुई थीं।
वार्ड में सफाई प्रतिदिन सुबह व शाम को होती है और कचरा गाड़ी भी प्रतिदिन समय पर आती है।- बाबूलाल, वार्डवासी वार्ड में सफाई व्यवस्था व रोड लाइटों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर पार्षद को अवगत कर देते हैं व वार्ड पार्षद द्वारा भी निरीक्षण किया जाता है।- मोहनलाल मालव, वार्डवासी पार्कों के टूटे झूले व अन्य उपकरणों के लिए टेंडर हो गया व रोड के पेचवर्क के लिए टेंडर हो गया, अभी काम चालू हो जाएगा।- गोपाल राम मंडा, पार्षद 78
