समझाइईश से राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य लम्बित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले निस्तारित 

Dileep Singh

भीनमाल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशों की पालना में तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में वर्ष 2023 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत गत शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इस लोक अदालत के लिए अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला में सेशन न्यायाधीश) हारून  द्वारा भीनमाल तालुका मुख्यालय के लिए दो लोक अदालत बेंच गठित की गई। पहली बैंच अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में बनाई गई जिसमें उपखंड अधिकारी, जवाहर राम चौधरी लोक अदालत सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

दूसरी लोक अदालत बेंच  न्यायिक मजिस्ट्रेट साधना सिंह की अध्यक्षता में बनी जिसमें सदस्य के रूप में पैनल एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत मैं अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के राजीनामा योग्य 42 लम्बित प्रकरण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के 162 प्रकरण तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के 100  लंबित प्रकरणों में पक्षकारों में बेंच द्वारा समझाईश करवाकर आपसी सद्भावना से राजीनामा करवाया गया।

इसी प्रकार तालुका न्यायिक क्षेत्राधिकार के राजस्व न्यायालयों के 1062 मामले निपटाए गए तथा बैंक ऋण वसूली के 13  प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का लोक अदालत बैंच की समझाइश पर आपसी सहमति से निस्तारण हुआ।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच में एडीजे कोर्ट, रेवेन्यू कोर्टस् एवं प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया। द्वितीय बैंच में एसीजेएम कोर्ट एवं जेएम कोर्ट के प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण हुआ।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अध्यक्ष बार एसोसिएशन बस्ती मल खत्री सहित सभी अधिवक्तागण का सहयोग रहा तथा राजस्व अधिकारीगण की भी उपस्थिति रही। लोक अदालत में अधिवक्तागण सहित काफी तादाद  में पक्षकार मौजूद हुए।

Share This Article