दक्षिण अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका में दो दिनों तक चलने वाले G20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हो चुकी है और इस आयोजन में करीब 40 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष, G20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान आज पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की और दोनों एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कारते हुए भी दिखाई दिए।
इस पल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए और बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और वे एक आध्यात्मिक प्रस्तुति के साक्षी भी बने। बता दें कि, पीएम मोदी का ये दौरा दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा और नेतृत्व की पहचान है।
इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि, “हमारा लक्ष्य सहयोग मज़बूत करना, विकास को तेज़ करना और दुनिया को बेहतर भविष्य देना है।” भारत की आवाज़ आज हर टेबल पर सुनी जा रही है। सूत्रों की मानें तो, इस बार G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
बहुत खास समिट गौरतलब है कि, इस समिट में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा था कि, मैं नरेद्र मोदी साउथ अफ्रीका में होने वाले इस समिट में जरूर भाग लूंगा क्योंकि ये एक बहुत ही खास समिट हैं और वहां पर कई ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके इस समिट में, मैं दुनिया के कई लीडर्स से भी मिलूंगा।
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, मैं इस समिट में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ के हमारे इस विजन के हिसाब से पूरे विश्व के सामने देश का नजरिया पेश करूंगा।

