प्रधानमंत्री पर अपशब्द कहने से पटना में सियासी बवाल

By Sabal SIngh Bhati - Editor

पटना। विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने के मामले में शुक्रवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस घटना के दौरान आज सुबह भाजपा के कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर विरोध यात्रा निकालते हुए कांग्रेस मुख्यालय के गेट पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मामला बिगड़ गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों तरफ से लाठियां भी खींच गईं।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया। गौरतलब है कि दरभंगा के सिमरी ब्लॉक में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे जाने का मामला सामने आने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा था।

Share This Article
Exit mobile version