बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की घटिया हरकत: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को माला पहनाई तो शिक्षक को करवाया एपीओ

Sabal Singh Bhati
2 Min Read

बाड़मेर.  राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी प्रतिभाओं के लिए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) से खेल मैदान के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा करने पर शारीरिक शिक्षक को माला पहनना भारी पड़ गया, कैलाश चौधरी को माला पहनाने से खफा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन (Mewaram Jain) ने शारीरिक शिक्षक को एपीओ करवा दिया.

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांद के शारीरिक शिक्षक जैसाराम ने एथेलिटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागी बनी एक दर्जन से ज्यादा प्रतिभाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बताया और विद्कोयार्थियों के लिए खेल मैदान के विकास के लिए सांसद कोष से 10 लाख रूपये रूपये की मांग की. इस पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सांसद कोटे से 10 लाख की घोषणा कर दी.
इस घोषणा के लिए शारीरिक शिक्षक जैसाराम ने अभिभावकों के साथ नांद आए सांसद कैलाश चौधरी का माला पहना कर आभार जताया. इसकी सूचना बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को लगी तो अधिकारीयों पर दबाव बना कर पीटीआई को एपीओ करवा दिया.
पीटीआई को एपीओ करने की खबर फैलते ही ग्रामीण और विद्यार्थी स्कूल को ताला लगा कर बाड़नेर जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर पीटीआई का एपीओ आदेश निरस्त करने का ज्ञापन सौपा और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की इस घटिया हरकत का विरोध जताया.
छात्रों ने ज्ञापन में बताया की राजनीतिक दबाव में 10 फ़रवरी को जैसाराम को एपीओ कर दिया. जब तक शिक्षक को वापिस नही लगाया जायेगा, तब तक वो स्कूल नहीं जायेंगे.
Share This Article
Exit mobile version