नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए पत्र और 100 डॉलर मूल्य तक के उपहार को छोड़कर अन्य पार्सल की बुकिंग को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है। संचार मंत्रालय के अनुसार यह निर्णय अमेरिकी सरकार के 30 जुलाई के उस निर्णय के मद्देनजर लिया गया है जिसमें वहां डाक से पहुंचने वाले 800 डॉलर मूल्य तक के शुल्क मुक्त प्रवेश की व्यवस्था 29 अगस्त से खत्म की जा रही है।
भारतीय संचार विभाग ने कहा कि उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने, सिवा उन पत्रों, दस्तावेजों और उपहार की उन वस्तुओं जिनका मूल्य 100 डॉलर तक है, अमेरिका जाने वाली सभी वस्तुओं की डाक बुकिंग अस्थायी रूप से निलम्बित करने का निर्णय लिया है।
भारतीय संचार विभाग ने कहा है कि अमेरिका के नए आदेश में ऐसी खेप पर शुल्क की वसूली और जमा कराने की व्यवस्था के स्पष्ट नहीं होने के कारण भारतीय डाक विभाग ने पत्र और दस्तावेज तथा 100 डॉलर तक के उपहार के सामान के अलावा सभी तरह के पार्सल की बुकिंग रोक दी है। संचार विभाग का कहना है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं।
अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

