पिंडवाड़ा में मारु प्रजापति समाज रोई परगना विकास समिति के तृतीय स्नेह मिलन समारोह में गौभक्त भरत टांक को जीवदया के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह में उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर समाज की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोजरा निवासी ईश्वरदान थे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हकमा राम प्रजापत (नया सानवाड़ा), उपाध्यक्ष नारायण लाल प्रजापत (नादिया), सचिव सोमाराम प्रजापत (परलाई) और कोषाध्यक्ष रमेश कुमार प्रजापत भी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर भरत टांक को पशु सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि भरत टांक को पहले भी समाजसेवा और जीवदया के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उपखंड अधिकारी सहित कई संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है।


