अजमेर। पुष्कर पशु मेले में देश के विभिन्न राज्यों से अश्वों का पहुंचना जारी है। पंजाब से अपने मालिक के साथ पहुंची 63 इंच से अधिक की नगीना घोड़ी मेलार्थियों को आकर्षित कर रही है। इसके मालिक ने इसकी कीमत अब तक 1 करोड़ रुपए आंकी है। अश्व पालक गौरा भाई ने बताया कि वे गत 2010 से लगातार इस मेले में आ रहे हैं। इस वर्ष वे मारवाड़ी व अन्य नस्लों के करीब 25 घोड़े-घोड़ियों के साथ मेले में पहुंचे है। इनमें नगीना सबसे अलग है।
नगीना 31 माह की 63 इंच से अधिक लंबाई की मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी है। उन्होंने इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी है वहीं अब तक 55 लाख रुपए तक इसकी कीमत पहुंचने का दावा किया है। वे प्रतिदिन नगीना को 3 टाइम दाना देने के साथ राइडिंग करवाते हैं।
