अजमेर। कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामप्रकाश ने शुक्रवार को श्री पुष्कर मेला 2025 के कार्यक्रमों का फोल्डर विमोचित किया। कलक्टर ने बताया कि मेला 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और 5 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया, पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार और जिला पर्यटन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह देथा उपस्थित रहे।