पीडब्ल्यूडी का सुसमा अभियान, सड़क सुरक्षा में युवाओं को मिला लाभ

जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित “सुसमा अभियान” युवाओं में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल बन गया है। इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 33 जिलों के 868 शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 2 लाख 44 हजार 336 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान की खास बात यह है कि इसकी कमान पीडब्ल्यूडी की 60 महिला इंजीनियर्स ने संभाल रखी है।

प्रशिक्षण के साथ ही अभियान में युवाओं को हेलमेट के महत्व से जोड़ते हुए अब तक 6444 से अधिक हेलमेट मात्र 300 रुपए की रियायती दर पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत 1200 से 1500 रुपए तक होती है। अभियान के तहत विद्यार्थियों को यातायात नियमों, सुरक्षित सड़क निर्माण मानकों और सावधानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान की प्रगति की सराहना उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने करते हुए इसे सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।

इस कड़ी में 3 सितंबर को महारानी कॉलेज, जयपुर में सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें उपमुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। अभियान को स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों व विद्यार्थियों से उत्साहजनक समर्थन मिला है, जिसने इसे एक जन-जागरूकता आंदोलन का रूप दे दिया है।

Share This Article
Exit mobile version