राजमा मसाला रेसिपी

राजमा मसाला रेसिपी – राजमा मसाला एक राजमा की मसालेदार सब्जी है जो प्रोटीन से भरपुर है और खाने में भी स्वादिष्ट है। “राजमा चावल” एक बहुत ही लोकप्रिय पंजाबी खाना है जिसमे राजमा की सब्जी को उबले हुए चावल के साथ परोसा जाता है। इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है और बनाने के लिए ज्यादा सामग्री भी नहीं चाहिये। अगर आप खाना पकाने में मास्टर नहीं है तो भी आप हमारी रेसिपी का अनुसरन करके इसे आसानी से घर पर बना सकते है। तो आईये आज इसे घर पर बनानासीखे और उबले हुए चावल, बटर कुलचा और आम की लस्सी के साथ राजमा करी का मजा ले।

Share This Article
Exit mobile version