राहुल गांधी 29 अक्टूबर से बिहार में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे

By Sabal SIngh Bhati - Editor

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार में तेजस्वी यादव के साथ पहली संयुक्त रैलियां करेंगे। यह रैलियां मुजफ्फरपुर और दरभंगा में होंगी। यह बिहार के इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहली चुनावी सभाएं होंगी। इस बीच एनडीए ने बिहार चुनावों में राहुल गांधी की लंबी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। वे मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशियों के समर्थन में दो संयुक्त जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इन सभाओं में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी का पहला दौरा : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख राजेश राठौड़ के अनुसार यह राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहला बिहार दौरा है। राहुल गांधी सकरा (सुरक्षित) सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार उमेश राम के पक्ष में अपनी पहली सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दरभंगा में आरजेडी सहित महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित सभा के संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी की 30 अक्टूबर को दो जनसभाएं : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को पुष्टि की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बिहार का दौरा करेंगे। यह दौरा बीजेपी के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का हिस्सा होगा। वे मुजफ्फरपुर और छपरा में दो सभाओं में भाग लेंगे।

Share This Article
Exit mobile version