बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा राहुल रंजन इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित

Sabal Singh Bhati
1 Min Read

जयपुर। अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के साथ समाज में मूल्यवान स्थान बना चुकी 51 हस्तियों को 12 जून को प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) द्वारा इंडो इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) द्वारा राहुल रंजनको सम्मानित किया.

इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) द्वारा जयपुर निवासी राहुल रंजन को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड राहुल रंजन को जयपुर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया।

राहुल ने म्यूजिक कंपनी ‘जस्ट म्यूजिक स्टूडियो’ की शुरुआत की।

राहुल जयपुर बेस्ड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी टीम के साथ म्यूजिक कंपनी ‘जस्ट म्यूजिक स्टूडियो’ की शुरुआत भी की। राहुल ने बताया की इसके माध्यम से नए-उभरते सिंगर्स को एक प्लेटफार्म और शिक्षा प्रदान करेंगे। राहुल ने अपना अवार्ड बॉलीवुड सिंगर केके को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया।

 

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version