जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। भीलवाड़ा में तेज बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। सीकर में भी तेज बारिश हुई। दौसा के लालसोट में मोरेल बांध से निकले पानी के कारण 500 मीटर दूर स्थित कांकरिया एनीकट की दीवार टूट गई। इससे मिट्टी का कटाव हो गया है। अब एनीकट टूटने का खतरा है। उदयपुर में सेल्फी ले रहा युवक उदयसागर झील में गिर गया।
राजधानी जयपुर में भी सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चला जो कि कभी तेज तो कभी धीमा होकर देर रात तक चलता रहा। जयपुर में रात आठ बजे से बारिश का दौर तेज हो गया। जयपुर में देर रात तक करीब डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर सहित करीब एक दर्जन जिलों में भी बारिश का अलर्ट है। इधर बीते 24 घंटों में झलावाड़ के झालरापाटन में सबसे ज्यादा तीन इंच से ज्यादा बारिश हुई।
अन्य जिलों में भी एक से दो इंच तक बारिश हुई। फिलहाल जारी रहेगा बारिश का दौर: मौसम विभाग केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर, कोटा, अजमेर, और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन चार दिन भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तीन चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित उत्तर रेलवे के दिल्ली में यमुना ब्रिज पर जल भराव के चलते करीब दो दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि पोरबंदर- मुजफ्फरपुर, जैसलमेर-काठगोदाम, भिवानी-प्रयागराज, योग नगरी ऋषिकेश-साबरमती, योग नगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। भुज-बरेली, काठगोदाम-जैसलमेर, प्रयागराज-भिवानी, बरेली-भुज, डिब्रूगढ़-लालगढ़, लालगढ़-डिब्रूगढ़, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज-अजमेर और हावड़ा-बीकानेर ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं। हिसार-दिल्ली, सादुलपुर-गोगामेड़ी एवं गोगामेडी-सादुलपुर एवं अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन शनिवार तथा जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन रविवार को रद्द रहेगी।

