अलवर और कोटपूतली में बारिश, जयपुर में बादल छाए

जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर अब थम गया है। वहीं अब कुछ इलाकों में ही बारिश हो रही है। मंगलवार को राजस्थान के अलवर, कोटपूतली-बहरोड़ में बरसात हुई। उदयपुर में फतहसागर झील के गेट खोले गए हैं। उदयपुर के ही झाड़ोल क्षेत्र में वाकल नदी उफान पर है। वास-नरसिंगपुरा संपर्क सड़क के बीच बनी पुलिया डूब गई है। इसके ऊपर से तेज धार बह रही है। वास और नरसिंगपुरा गांव का संपर्क आपस में कट गया है। भीलवाड़ा के रायला कस्बे में जनता कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का कमरा भरभराकर गिर गया।

इस दौरान तेज धमाका हुआ था। गनीमत रही कि इसमें कक्षाएं नहीं लगती थीं। इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बारिश नहीं हुई। दिनभर धूप खिली रही और गर्मी का असर बढ़ गया। हालांकि शाम को आसमान में बादल छाए और ठंडी हवाएं चली लेकिन बारिश नहीं हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 38 डिग्री दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग ने अगले तीन चार दिन तक प्रदेश में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

Share This Article
Exit mobile version