राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र आज समाप्त होगा, कई मुद्दों पर चर्चा होगी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र का आज अंतिम कार्यदिवस है। कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें तारांकित और अतारांकित प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 46 सवालों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री उच्च शिक्षा, उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, नगरीय विकास और ऊर्जा विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे। शोकाभिव्यक्ति के साथ शुरू होगा शून्यकाल। सदन में पूर्व विधायक प्रभु लाल पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

इसके साथ ही देश-प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि, प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और विद्यालय भवनों के गिरने से हुई जनहानि पर भी शोक प्रकट किया जाएगा। ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिए उठेंगे क्षेत्रीय मुद्दे। सत्र के दौरान पहली बार दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जा रहे हैं। विधायक ललित मीणा वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे, जिसमें बारां जिले में अवैध पेड़ कटाई, तेंदूपत्ता तुड़ाई और वन विभाग में कथित भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे उठाए जाएंगे।

दूसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक रामनिवास गावड़िया की ओर से लाया जाएगा, जिसमें नागौर जिले के परबतसर पशु मेले में अव्यवस्थाओं और मनमानी वसूली की शिकायतें सदन के सामने रखी जाएंगी। वित्त और आपदा प्रबंधन की अधिसूचनाएं होंगी पेश। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी वित्त विभाग की दो अधिसूचनाएं सदन में रखेंगी। वहीं, आपदा प्रबंधन से संबंधित तीन अधिसूचनाएं डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी। महत्वपूर्ण वार्षिक प्रतिवेदन और समिति रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (RIICO) का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे।

इसके अलावा, सभापति फूल सिंह मीणा अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे, जिसमें जनजाति वर्ग के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा शामिल होगी। विधायी कार्य में आएंगे दो प्रमुख विधेयक। सदन में प्रवर समिति द्वारा प्रतिवेदित दो महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना है: राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंध प्राधिकरण विधेयक, 2024 — प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। राजस्थान भू राजस्व संशोधन और विधि मान्यकरण विधेयक, 2025 — इसे प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा सदन में रखेंगे।

Share This Article
Exit mobile version