राजस्थान बजट 2023 (rajasthan budget 2023) : फ्री बिजली के साथ नये जिलों के गठन की संभावना

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

राजस्थान बजट 2023 (rajasthan budget 2023)। गहलोत सरकार प्रदेशवासियों के लिए घरेलू और कृषि बिजली फ्री का दायरा बढ़ा सकती है। पंजाब या दिल्ली की तर्ज पर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इसे बढ़ाकर 300 यूनिट तक करने पर विचार चल रहा है।

नए जिलों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पर कई विधायकों ने दबाव बनाया है, जिनमे से पचपद्रा विधायक मदन प्रजापत (madan prajapat), नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी (Suresh Modi), कोटपूतली के विधायक राजेंद्र यादव और बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव ने कई बार मांग उठाई. जिससे राजस्थान बजट 2023 (rajasthan budget 2023) में निम्न नये जिले और संभाग बनाने की संभावना जताई जा रही है।

राजस्थान बजट 2023 (rajasthan budget 2023) में नये जिले और संभाग बनने के लिए यह नाम हैं आगे-
  • जयपुर संभाग- जयपुर संभाग में जिला जयपुर, दौसा और अलवर के साथ, नए जिले भिवाड़ी को शामिल किया जायेगा.
  • सीकर संभाग- जयपुर संभाग से जिला सीकर, झुंझुनू और बीकानेर संभाग से जिला चूरू को मिलाकर नए जिले नीम का थाना को मिला कर सीकर (Sikar) को संभाग बनाया जा सकता है.
  • बीकानेर संभाग- बीकानेर संभाग में बीकानेर, गंगानगर (Ganganagar) , हनुमानगढ जिले जस के तस रहेंगे, और नए जिले सुजानगढ़ को शामिल हो सकता है.
  • जोधपुर संभाग- जोधपुर संभाग में जिला जोधपुर और पाली(Pali) जस के तस रहेंगे. भौगोलिक स्थिति और समानता के चलते अजमेर संभाग (Ajmer Division )से नागौर जिले को जोधपुर में शामिल किया जायेगा, और नए जिले फलौदी को जोधपुर संभाग में शामिल किया जाएगा.
  • बाड़मेर संभाग- जोधपुर संभाग से जिला बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर (Jaisalmer and Jalore) के साथ नए जिले बालोतरा को शामिल कर बाड़मेर नया संभाग बनाया जाएगा.
  • अजमेर संभाग- अजमेर संभाग में अजमेर और टोंक (Ajmer and Tonk) जिलों के साथ नये जिले ब्यावर और कुचामन सिटी को मिलाया जाएगा.
  • चितौड़गढ संभाग- उदयपुर संभाग से चितौड़गढ, प्रतापगढ और बांसवाड़ा (Pratapgarh and Banswara) जिला और अजमेर संभाग से भीलवाड़ा को मिलाकर चितौड़गढ़ को नया संभाग मुख्यालय बनाया जा सकता है.
  • उदयपुर संभाग- उदयपुर संभाग में उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमन्द (Dungarpur, Rajsamand) जिले रहेंगे और भौगोलिक स्थिति, दूरी को देखते हुए जोधपुर संभाग से सिरोही ज़िला उदयपुर संभाग में शामिल हो सकता है.
  • कोटा संभाग- कोटा संभाग जस का तस रहेगा. इसमें पहले की भांति कोटा, बून्दी, झालावाड़ और बारां ज़िले रहेंगे, लेकिन कोटा संभाग (Kota Division) में प्रदेश की तीसरी पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने की बात है.
  • भरतपुर संभाग- भरतपुर संभाग भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली (Sawai Madhopur and Karauli) ज़िले के साथ रहने की चर्चा है.

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version