राजस्थान में स्लीपर बस हड़ताल जारी, सीएम-डिप्टी सीएम से वार्ता में सहमति नहीं

जयपुर। राजस्थान में परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में स्लीपर बसों की चल रही हड़ताल को लेकर सोमवार को बस ऑपरेटरों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और परिवहन सचिव शुचि त्यागी से वार्ता हुई। जिसमें सहमति नहीं बनी फिलहाल बस ऑपरेटरों की हड़ताल जारी रहेगी। ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में 31 अक्टूबर रात 12 बजे से स्लीपर बसों की हड़ताल की जा रही है। इसके चलते करीब आठ हजार स्लीपर बसों का संचालन नहीं हो रहा।

उन्होंने बताया कि बसों की बॉडी में किए गए बदलाव को बस संचालक तीन माह में सही कराने का समय की मांग को लेकर सोमवार को सीएम और डिप्टी सीएम से वार्ता हुई। उन्होंने उचित आश्वासन दिया और परिवहन सचिव को वार्ता के निर्देश दिए। इसके बाद परिवहन सचिव से सचिवालय में वार्ता हुई। जिसमें सहमति नहीं बनी। इस पर हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया है। सोमवार शाम को फिर से परिवहन सचिव से वार्ता हो सकती है। इनकी भी हो सकती है हड़ताल।

राजस्थान प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि प्रदेश में करीब 30 हजार स्टेज कैरिज, कॉन्टेक्ट कैरिज, ग्रामीण बस सेवा, स्कूल परमिट, परमिट, मिनी बसे चलती हैं। यह भी आज रात 12 बजे बाद बंद हो सकती है। फिलहाल बस संचालकों की मीटिंग जारी है। इनका कहना है कि बस बॉडी कोड में किए गए बदलाव को लेकर निजी बसों पर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्हीं बसों पर कार्रवाई हो रही है, जिन बसों में सुरक्षा मानकों की पालना नहीं की जा रही। यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री

Share This Article
Exit mobile version