जयपुर। राजस्थान पुलिस में 10 हजार कांस्टेबल पदों के लिए 13 और 14 सितंबर को आयोजित लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। 5,24,740 आवेदकों में से 3,76,902 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जो 72 प्रतिशत उपस्थिति दर्शाता है। एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि 14 सितंबर को 21 जिलों में 580 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक हुई। परीक्षा में कांस्टेबल सामान्य, चालक, इंटेलीजेंस, आरएसी और एमबीसी के पद शामिल थे।
इस भर्ती में 8512 कांस्टेबल सामान्य (नॉन टीएसपी), 867 (टीएसपी), 503 चालक (नॉन टीएसपी), 47 चालक (टीएसपी), 1469 पुलिस दूरसंचार (आईटी) और तीन नवसृजित महिला आरएसी बटालियनों अमृता देवी, कालीबाई और पदमनी देवी के 1500 पद भी शामिल हैं। कांस्टेबल बैंड के 71 पदों के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है। भर्ती बोर्ड ने बताया कि परीक्षा परिणाम और अगले चरण की जानकारी शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध।


