नेपाल में राजस्थान की एक विधायक फंस गई हैं। राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदन को बताया कि डॉ. ऋतु बनावत नेपाल गई थीं और वे वहां हिंसा के बीच फंस गई हैं। स्पीकर ने सरकार से उन्हें सकुशल वापस लाने की अपील की है। ऋतु बनावत भरतपुर की बयाना-रूपवास सीट से विधायक हैं। देवनानी ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में कई विधानसभा क्षेत्रों के लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि काठमांडू में उदयपुर ग्रामीण, निवाई के साथ ही कई विधानसभा क्षेत्रों से कुछ लोग नेपाल गए थे। वे वर्तमान स्थिति में फंस गए हैं।
अपने यहां की विधायक डॉ. ऋतु बनावत भी नेपाल में फंस गई हैं। स्पीकर ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करना चाहता हूं कि उन्हें और राजस्थान के लोगों को सकुशल वापस लाया जाए। खबर अपडेट की जा रही है…
