राजस्थान में बारिश का असर कम, ठंड बढ़ी

जयपुर। जयपुर, उदयपुर, अलवर, सीकर, करौली सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का दौर रुक रुक कर देर रात तक जारी रहा। उदयपुर में तेज बारिश हुई। ग्रामीण इलाकों सहित राजधानी जयपुर के कई शहरों में दिन में भी धुंध छाई रही। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ठंडक बढ़ गई है। ग्रामीण इलाकों में धुंध के कारण विजिबिलिटी कम रही। उधर बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

टोंक के देवली की राजमहल रपट के तेज बहाव में गुरुवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई। ट्रैक्टर पर सवार दो युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिया ओवरफ्लो होने से देवली से टोडारायसिंह जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। अधिकांश जिलों में तापमान में कमी बारिश के कारण अधिकांश जिलों में तापमान में कमी आई। प्रदेश में सबसे कम तापमान डबोक में 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम शुष्क होगा और आसमान साफ होने लगेगा। अब आगे कैसा रहेगा मौसम नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने व दक्षिण-पूर्वी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री गिरावट होने की भी संभावना है।

बीसलपुर बांध के दो गेट खोले बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही पानी की आवक के कारण गुरुवार सुबह बांध का एक और गेट खोलना पड़ा। ऐसे में अब बांध के दो गेटों से पानी की निकासी की जा रही है। देर रात तक बांध के दो गेट खोलकर 18030 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी।

Share This Article
Exit mobile version