राजस्थान में बारिश से बाढ़ की स्थिति, 29 जिलों में अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में जारी बारिश के दौर से कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। हनुमानगढ़ में बाढ़ की आशंका के चलते कर्मचारियों की छुट्टियां केंसिल कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में बारिश जारी रहने का अनुमान बताया है। हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। सीकर जिले में कई इलाके बारिश में डूबे हुए हैं। श्रीगंगानगर में सड़कें दरिया बन गई हैं। मौसम विभाग ने रविवार को 29 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश जनित हादसे हुए।

जिनमें मकान ढहने, गाड़ियां पानी मे बहने और लोगों के पानी में डूबने जैसी घटनाएं हुईं। प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से अगले कुछ दिनों तक अधिकांश जिलों में हल्की मध्यम बारिश और कंही कंही भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

Share This Article
Exit mobile version