राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में तीन उपनिरीक्षक गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन प्रोबेशनर उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त परमेश चौधरी 26 वर्ष निवासी मालियों की ढाणी, ग्राम त्योदा, पुलिस थाना सांभर, जिला जयपुर ग्रामीण, हाल प्रोबेशनर उपनिरीक्षक, पुलिस लाइन, जिला टोंक। मनोहर सिंह 25 वर्ष सेडीया, पोस्ट गुन्दाव, पुलिस थाना करड़ा, जिला जालोर, हाल प्रोबेशनर उपनिरीक्षक, पुलिस लाइन, कोटा शहर।

मनोहर लाल पुनासा, तहसील भीनमाल, पुलिस थाना भीनमाल जालोर, हाल प्रोबेशनर उपनिरीक्षक, पुलिस लाइन, जिला सिरोही। वी के सिंह ने बताया कि अनुसंधान में पाया गया कि इन तीनों ने पेपर लीक माफिया गिरोह के माध्यम से परीक्षा से पहले लीक हुए सॉल्व्ड पेपर का उपयोग कर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके परिणामस्वरूप परमेश चौधरी मेरिट क्रमांक 180, मनोहर सिंह मेरिट क्रमांक 38, और मनोहर लाल मेरिट क्रमांक 171 पर उपनिरीक्षक के पद के लिए चयनित हुए थे। एस.ओ.जी. ने प्रकरण संख्या 10/2024 के तहत गहन जांच के बाद इन तीनों को 23 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया।

वर्तमान में इनसे पूछताछ और अनुसंधान जारी है। इस मामले में अब तक 59 प्रोबेशनर उपनिरीक्षकों सहित कुल 130 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share This Article
Exit mobile version