जयपुर। मानसून विदाई के बाद अब बंगाल की खाड़ी से बने वेलमार्क लो प्रेशर के कारण प्रदेश में तीन अक्टूबर तक कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 सितंबर से तीन अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। रविवार को जयपुर में दोपहर बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विदर्भ पर बने अवदाब कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर में बदल चुका है।
इसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी और दक्षिणी भागों में अगले चार-पांच दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 28 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कृषि क्षेत्र में सलाह दी है कि खुले में रखी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखकर भीगने से बचाएं।
पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश झालावाड़ के अकलेरा में 16 एमएम दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर और बीकानेर में 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.9 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को राजधानी जयपुर में दोपहर बाद अचानक कई इलाकों जैसे मालवीय नगर, गांधीनगर व जेएलएन मार्ग आदि में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया है।
30 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट रहेगा, जबकि एक अक्टूबर को झालावाड़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
