राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक की। इस बैठक में एसपी ममता गुप्ता, एडीएम नरेश बुनकर, एसएमई अनिल खमेसरा, एमई प्रथम जिनेश हुमड़, एमई द्वितीय ललित बाछरा, डीटीओ अभिजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

