राजसमंद के नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एमएससी छात्रों ने उद्यमिता और कौशल विकास के लिए उदयपुर स्थित रामा फास्फेट लिमिटेड का औद्योगिक दौरा किया। पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने जानकारी दी कि यह दौरा कंपनी के प्लांट हेड डी पी पनिया और एच.आर. हेड जसवंत वैष्णव के मार्गदर्शन में हुआ।