सीकर । राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट (raju thehath) की सीकर में गोली मार कर हत्या कर दी गई है । अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, सीकर के पीपरली रोड़ पर अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, बताया जा रहा है की गैंगस्टर राजू (raju thehath) और आनंदपाल सिंह गेंग मे वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। गैंगस्टर राजू (raju thehath) को 3 गोली लगने की जानकारी है. सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने पूरे जिले की नाकाबंदी करवाई है. व इंटरनेट बंद करने की तैयारी मे है।
आनंदपाल के एनकाउन्टर के बाद गैंगस्टर राजू का वर्चस्व हो गया था। राजू ठेहट के जाईल मे बंद होने के बाद भी फिरौती मांगने के कई मामले सामने आए थे। तकरीबन 3 माह पूर्व जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद राजू अपनी गेंग को बढ़ाने लग गया था।
खबर अपडेट हो रही है …..
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।