पाली में रामलीला की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। दर्शकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रामलीला के छठे दिन का मंचन दुर्गा वन्दना से शुरू हुआ, जो हनुमान के लंका जाने से लेकर रावण और अंगद के संवाद तक चला। अशोक वाटिका में बैठी सीता संध्या कर रही थीं, तभी रावण वहां आता है।