सेतरावा(जोधपुर)। जोधपुर ग्रामीण के चामू थाना पुलिस ने भालू अनोपगढ गांव के एक खेत मे दबिश देकर अफीम के 180 पौधे जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया की मादक पदार्थों की विशेष धरपकड़ के तहत चामू थानांतर्गत भालू अनोपगढ़ में उगमाराम पुत्र डालूराम जाट के कब्जा सुदा खेत में अफीम की खेती होने की सूचना मिली।
थानाधिकारी दीपसिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस ने खेत में दबिश दी, जहां अफीम के पौधे रोपे मिले। पुलिस के जवानों ने खेत में खड़े अफीम के 180 पौधे जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मूलतः गोदेलाई हाल निवासी भालू अनोपगढ उगमाराम पुत्र डालूराम जाट को गिरफ्तार किया करके अग्रिम जांच शेरगढ़ थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह राठौड़ को सौंपी।