थाने में पिटाई के बाद वकीलों की हड़ताल, अदालतों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित

Kheem Singh Bhati
2 Min Read

पीपाड़ शहर / जोधपुर । राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्य के साथ आसोप थाने में मारपीट व एक अन्य वकील के साथ चोपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में सभी वकील पिछले काफी दिनो से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। ऐसे में अदालत का काम चरमरा गया है।

अदालतों में होने वाली सुनवाई में कोई वकील नहीं पहुंचा। ऐसे में आज की सुनवाई आने वाले दिनों के लिए डेट देकर टाल दी गई है।  राजस्थान हाईकोर्ट के पुराने परिसर हेरिटेज बिल्डिंग में सभी वकील इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पीपाड़ शहर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय राज चौहान ने बताया कि, जोधपुर में सभी अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पारित करवाने की मांग को लेकर सभी वकील हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि, जब तक मांगें नहीं मान ली जाती तब तक वकील हड़ताल पर रहेंगे। विजय चौहान ने बताया कि वकीलों के साथ आए दिन मारपीट हो रही है।

वकील रामनारायण चौधरी के साथ पुलिस थाना आसोप के परिसर में थानाअधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया और पुलिस कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया। इसके विरोध में वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की है।

इस हड़ताल का राजस्थान उच्च न्यायालय सहित सभी अधिनस्थ न्यायालयों के वकीलों ने समर्थन किया है।

जोधपुर में सभी अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल पारित करवाने की मांग को लेकर सभी वकील हड़ताल पर बैठे है राजस्थान उच्च न्यायालय सहित सभी अधिनस्थ न्यायालयों के वकीलों ने समर्थन किया है।

एडवोकेट विजय राज चौहान
बार एसोसिएशन अध्यक्ष, पीपाड़ शहर, जोधपुर

पुलिसकर्मियों द्वारा वकील के साथ दुर्व्‍यवहार करने की घटनाओं को रोकने के लिए हमारा संघर्ष चलता रहेगा । सरकार के साथ हमारे सिनियर एडवोकेट और एसोसिएशन से वार्तालाप का दौर जारी है।
महेंद्र सिंह कच्छावाह
सिनियर एडवोकेट, बार एसोसिएशन, पीपाड़ शहर
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत 
Share This Article