रामसीन पुलिस ने वणाराम हत्या मामले में दो भतीजों को गिरफ्तार किया

Kheem Singh Bhati

जालोर (उजीर सिलावट) पुलिस थाना रामसीन क्षेत्र के अंतर्गत सिकवाड़ा गांव में हुई वणाराम की हत्या के मामले का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए मृतक के दो भतीजों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया के निर्देश पर घटना को प्राथमिकता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम एवं वृताधिकारी अन्नराजसिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी मोहनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल सिकवाड़ा पहुंचकर निरीक्षण किया तथा एफएसएल एवं एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए।

तत्पश्चात वांछित आरोपियों देवाराम पुत्र शंकराजी देवासी एवं परखाराम पुत्र शंकराजी देवासी, निवासी सिकवाड़ा को मात्र 12 घंटे में दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 6 अक्टूबर 2025 तक पीसी रिमाण्ड पर भेजा गया। घटना का विवरण: 1 अक्टूबर 2025 को प्रार्थी जवानाराम पुत्र विरमाजी देवासी निवासी सिकवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भुआ का लड़का वणाराम पुत्र त्रिकमाजी देवासी (65 वर्ष) सुबह 10 बजे अपने प्लॉट में जेसीबी से नींव खुदवा रहा था।

दोपहर 12 बजे वणाराम और उसकी भाभी सोनी देवी के बीच कहासुनी हुई थी। शाम 6 बजे जब वणाराम गायों का दूध निकाल कर भट्टे पर जा रहा था, तभी आरोपियों देवाराम, परखाराम और सोनी देवी ने एकराय होकर उसे रास्ते से रोककर अपने घर पर ले जाकर लाठियों से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 168/2025 धारा 126(2), 115(2), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत पुलिस थाना रामसीन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम: मोहनलाल निपु.

थानाधिकारी, लादाराम सउनि, गोगाराम हैडकानि 676, मंदरूपाराम हैडकानि 658, जयन्तिलाल कानि 989, रियाजखां कानि 777, गोपाराम कानि 297, ओमप्रकाश कानि 342, भैरूसिह कानि 699, अशोक कुमार कानि 510, सोनिया महिला कांस्टेबल 362 पुलिस थाना रामसीन द्वारा कार्यवाही की गई।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr