नहीं माने रविंद्र: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच हुई एक घंटे की मीटिंग

5 Min Read
नहीं माने रविंद्र: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच हुई एक घंटे की मीटिंग

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आउए शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच तकरीबन एक घंटे तक हुई बातचीत, रविंद्र ने कहा – बाड़मेर जैसलमेर की जनता से बात कर लूंगा फैसला।

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी के अंदर डैमेट कंट्रोल में जुटे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, चितौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को मनाने के बाद आज यानि सोमवार को बीजेपी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जयपुर बुलाकर मुलाकात की।

हजारों समर्थकों के बीच रविंद्र सिंह भाटी

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिव विधायक के साथ करीब एक घंटे तक लंबी मीटिंग की। बताया जा रहा है की इस मीटिंग में मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के साथ अन्य केंद्र व राज्य के मंत्री भी मौजूद थे। इसके बाद भाटी ने कहा कि मैं मेरे क्षेत्र की 36 कौम की जनता से बात करूंगा और उसके बाद आगे का फैसला करूंगा।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ 1 घंटे तक हुई बातचीत

मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ करीब एक घंटे तक लंबी मंत्रणा हुई है। इस दौरान बाड़मेर-जैसलमेर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी, राज्य मंत्री के.के विश्नोई, विधायक हमीर सिंह भायल, अरुण चौधरी मौजूद रहे।

यह फ़ोटो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह के बाद की है।

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुलाकातों का दौर जीवन भर चलता रहेगा। संवाद हमेशा रहना चाहिए। मीटिंग भी हो रही है और आगे भी होती रहेगी। मैंने पहले भी कहा था कि जो भी काम करेंगे, जनता से पूछ कर करेंगे। भाटी ने कहा कि मैं मेरे 36 कौम के लोगों से बात करूंगा, जिन्होंने मेरी मदद की थी। उनका क्या कहना है कि वो जैसा कहेंगे, वैसा मैं करूंगा। हमें यहां तक पहुंचाया है, वो जनता ने ही पहुंचाया है।

पार्टी से नाराज नेताओं को मना रहे मुख्यमंत्री

लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आने के साथ ही भाजपा व कांग्रेस अपने रूठे विधायकों, नेताओं को मनाने में जुटी है। भाजपा ने जहां केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत व शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के बीच चल रही राजनीतिक अदावत को खत्म कर एक साथ होने का मैसेज दिया था।

नहीं माने रविंद्र: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधायक रविंद्र सिंह भाटी के बीच हुई एक घंटे की मीटिंग

वहीं, चितौड़गढ़ से पहले 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके आक्या ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत हासिल की थी। और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पर टिकट काटने के आरोप लगाए थे। इसके बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मुश्किलें बढ़ गई थी।

लेकिन दो दिन पहले सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने चंद्रभान सिंह आक्या के साथ मीटिंग की। इसके बाद विधायक मान गए और आक्या ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था।

रविंद्र सिंह भाटी नाम के फेसबुक अकाउंट से हुई पोस्ट वायरल

रविंद्र सिंह भाटी शिव नाम के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई है जिसमें लिखा है की –

एक वो भी दिन याद आता है जब विधानसभा चुनावों के दौरान आपके चक्कर काटे थे तब आप मिलने तक से मना कर देते थे, आज एक दौर ये है कि सुबह से आप 4 फोन लगा चुके हैं। किस समझौते की बात कर रहें है अब आप ? वक्त की एक अच्छी बात ये है कि ये बदलता जरूर है । बागी आप ही लोगो ने बनाया है तो बगावत तो होगी ही, बाकी आपको अनेको शुभकामनाएं।

हालांकि यह अकाउंट रविंद्र सिंह भाटी नहीं चलाते है, पोस्ट को देखते हुए ऐसा लगता है की यह अकाउंट उनके किसी समर्थक द्वारा चलाया जा रहा है । इस पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद ही इस पोस्ट को उनके कई समर्थकों द्वारा अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हैं।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform
Exit mobile version