सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

जयपुर। आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों ने रोडवेज मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन का उद्देश्य 11 सूत्रीय मांगों को मनवाना है। इनमें ईपीएस की हायर पेंशन के विकल्प पत्र स्वीकार कराना, चालकों व परिचालकों को बकाया ओवरटाइम भत्ता, साप्ताहिक अवकाश और जीएच का भुगतान करना शामिल है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति परिलाभों का विलंब से भुगतान होने पर ब्याज दिलाना भी प्रमुख मांगों में से एक है।

शर्मा ने आरोप लगाया कि रोडवेज प्रबंधन सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इस लापरवाही से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में भारी असंतोष है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद यूनियन ने रोडवेज एमडी को ज्ञापन सौंपा।

Share This Article
Exit mobile version