चौमहला में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत से मिली राहत

चौमहला। कस्बे के ओसवाल दाल मिल से बस स्टैण्ड तक की सीसी सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही थी, जिसका अटल पथ योजना में स्वीकृत होकर रविवार से इस सड़क का कार्य शुरू हो गया। इस सड़क में जगह-जगह काफी गड्डे हो रहे जिससे हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। दैनिक नवज्योति ने समय-समय पर इस सड़क का प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। चौमहला गंगधार मुख्य सड़क को बस स्टेंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सीसी सड़क काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रही थी।

इसमें जगह-जगह काफी गड्डे हो रहे हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मार्ग से ही बसों का आना-जाना बना रहता है। साथ ही अन्य गांवों से सामुदायिक चिकित्सालय आने वाले मरीज भी चार पहिया वाहन से इसी मार्ग से अस्पताल आते हैं। यह सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है जिससे अस्पताल, बस स्टैंड पर आने वालों को काफी परेशानी हो रही है, उन्हें आवागमन में असुविधा हो रही है, वही हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता है। काफी लंबे समय बाद सरकार ने इस सड़क की सुध ली।

इस सड़क को अटल पथ में स्वीकृत किया था। रविवार को ठेकेदार द्वारा इसकी खुदाई का कार्य शुरू कर दिया। इस सड़क के बनने से वाहन चालकों सहित बस स्टेंड, अस्पताल आने वाले लोगों को सुविधा होगी।

Share This Article
Exit mobile version