दिवाली पर रोडवेज की तैयारियां, बसों की संख्या कम

जयपुर। दिवाली पर घर लौटने की भागदौड़ के बीच राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस त्योहारी सीजन में रोडवेज रोजाना 3 हजार से अधिक बसें संचालित कर रहा है, जो करीब 13 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी। इसके बावजूद बढ़ती भीड़ के कारण बसें कम पड़ रही हैं। जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड सहित विभिन्न डिपो पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने त्योहार के दौरान किसी भी बस को खड़ी नहीं रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद सभी बसों को रूटों पर उतारा जा रहा है।

इसके लिए केंद्रीय कार्यशालाओं और डिपो स्तर पर बसों के मेंटिनेंस कार्य को प्राथमिकता दी गई है। कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। कार्यालय स्टॉफ को भी बस संचालन में लगाया गया है। रोडवेज प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के अनुसार हमारी कोशिश है कि फ्लीट की हर बस सड़कों पर चले और जिन रूटों पर ज्यादा यात्रीभार है, वहां अतिरिक्त बसें लगाई जाएं। वर्तमान में राजस्थान रोडवेज की बसें औसतन रोज 12.65 लाख किलोमीटर चल रही हैं, जो पिछले साल के 11.91 लाख किमी से करीब 6.23 प्रतिशत अधिक है। इससे आय में वृद्धि दर्ज हुई है।

रोजाना औसतन 5.17 करोड़ रुपए की कमाई हो रही है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 10.86 प्रतिशत अधिक है। रोडवेज के पास खुद की 2467 बसें हैं, जबकि 808 अनुबंधित बसें भी प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं। जयपुर से यूपी के रूट की बसों में सीट मिलना मुश्किल है। यूपी रोडवेज की बसें भी राजस्थान रोडवेज के साथ मिलकर यात्रियों को ले जा रही हैं, फिर भी यात्रियों की मांग पूरी नहीं हो पा रही। खासकर स्लीपर बसों की कमी के कारण यात्री निजी बसों का सहारा ले रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version