जयपुर/जैसलमेर। जयपुर में सप्त शक्ति कमांड फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 23 से 24 जून को किया गया। सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदरसिंह ने कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। पीआरओ आर्मी राजस्थान लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्तमान सुरक्षा स्थिति तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।