जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सरदार 150’ कार्यक्रम के तहत एकता मार्च का नेतृत्व किया। गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक आयोजित इस मार्च में मुख्यमंत्री ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज थामे खिलाड़ियों, पुलिस जवानों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजन के साथ पैदल मार्च किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शपथ दिलाई और एकता, अखंडता तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश की एकता को सुदृढ़ किया। मार्च से पूर्व शर्मा ने गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में देशभक्ति के नारों के साथ युवाओं और नागरिकों में उत्साह का माहौल रहा।

