भीलवाड़ा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांसल (सुवाणा) में भामाशाह पूर्व सरपंच छोटू लाल जाट ने विद्यालय विकास के लिए 61000 रुपये का योगदान दिया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राधेश्याम बलाई, प्रकाश चन्द्र सुथार, राजू लाल माली, हजारी लाल जाट, भौना बलाई, कैलाश माली, और नन्द लाल विश्नोई उपस्थित थे।

