देवीकोट में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

Kheem Singh Bhati
1 Min Read
जैसलमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवीकोट के विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय देवीकोट में स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 25 नवंबर 2022 से 29 नवंबर 2022 तक किया गया।

समापन समारोह कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवीकोट के जनप्रतिनिधि सुलेमान फकीर, अमर सिंह, सांग सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं सचिव स्थानीय संघ देवीकोट नवीन सिंह ने प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्काउट शिविर समाज सेवा की पाठशाला होते हैं, इनसे विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा समाज सेवा के गुणों के विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।

स्काउट गाइड के इस शिविर में 110 विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इसमें नरपत राम गर्ग, भारती शर्मा, देवेंद्र शर्मा , किशना राम , टीला राम ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version