एनसीआर में फिर हवा की सेहत खराब, ग्रेप की सेकंड स्टेज लागू

2 Min Read

ग्रेटर नोएडा, 19 जनवरी ()। एनसीआर के कई शहरों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का सेकेंड स्टेज लागू कर दिया गया है। इन शहरों की फैक्ट्रियों में फिलहाल कोयला जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसकी जगह गैस का इस्तेमाल होगा। प्रदूषण कम रहे, इसके लिए सड़कों की सफाई और रोड किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रोजाना दिन के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के नजदीक पहुंच रही है। गाजियाबाद में वसुंधरा एरिया का एक्यूआई 329 है, जो बहुत खराब श्रेणी में है। ये एरिया दिल्ली से एकदम सटा हुआ है। इसी तरह दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-62 इलाके में एक्यूआई 319 है और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 334 है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीबीसीबी) रोजाना देश के करीब पौने 200 शहरों का एक्यूआई जारी करता है। इसमें एनसीआर के शहरों का वायु प्रदूषण हर रोज खराब श्रेणी में पहुंच रहा है। हालांकि सुकून भरी बात ये है कि पिछले कुछ दिनों में एक्यूआई की हालत सुधरी है। 15 दिन पहले ये एक्यूआई 350 के पार जा रहा था, जो अब घटकर 300 तक आ गया है।

गुरुवार के एक्यूआई की बात करें तो ग्रेटर नोएडा में 334, मेरठ में 295, नोएडा में 299, गाजियाबाद में 258, मुजफ्फरनगर में 241, बुलंदशहर में 268 है।

पीकेटी/एसकेपी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times
Exit mobile version