श्याम मशालकर ने हवामहल की सुंदरता की सराहना की

जयपुर। भारतीय फिल्म अभिनेता श्याम मशालकर ने हवामहल स्मारक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्मारक के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया। उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि हवामहल स्मारक एक ऐतिहासिक स्थल है और पर्यटकों को यहां घूमने के लिए आना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक अनिल शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे। श्याम मशालकर एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने ‘जब वी मेट’ (2007), ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008), ‘युवराज’ (2008), ‘लव का तड़का’ (2009) और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009) जैसी फिल्मों में काम किया है।

इसके अलावा, उन्होंने मराठी फिल्म ‘लालबाग परेलः ज़ली मुंबई सोन्याची’ (2010) में भी अभिनय किया है।

Share This Article
Exit mobile version