जयपुर। ग्लोबल वायदा बाजार में तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई। चांदी 1400 रुपए की छलांग लगाकर 1,32,700 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना एक हज़ार रुपए बढ़कर 1,13,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 900 रुपए तेज होकर 1,05,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,32,700, शुद्ध सोना 1,13,500, जेवराती सोना 1,05,800, 18 कैरेट 88,500, 14 कैरेट 70,400।


