जालोर। जालोर डिस्कॉम के एक लाइनमैन को छह हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिल रीडिंग सही करने व वीसीआर नहीं भरने की एवज में रिश्वत मांगी थी। जिस पर जालोर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जालोर इकाई की ओर से सोमवार को कार्यवाही करते हुये रूपनारायण प्रजापत तकनीकी सहायक (लाइनमैन) जोधपुर डिस्कॉम, कुंआ हरजी, जालोर को परिवादी से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मीटर रीडिंग सही करने एवं वी.सी.आर. नहीं भरने की एवज में रूपनारायण प्रजापत तकनीकी सहायक (लाइनमैन ) जोधपुर डिस्कॉम, कुंआ हरजी, जालोर द्वारा 6 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत के निर्देशन में द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया।
उसके बाद सोमवार को पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये रूपनारायण प्रजापत पुत्र धर्मीलाल निवासी देदरोली, जिला करौली हाल तकनीकी सहायक (लाइनमैन ) जोधपुर डिस्कॉम, कुंआ हरजी, जालोर को परिवादी से 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।