जयपुर। बजट घोषणा 2022-23 के तहत परिवहन विभाग ने जयपुर में बस संचालन प्रणाली को सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। विभाग की योजना के अनुसार 100 फीसदी प्राइवेट बसों का संचालन अब शहर के बाहरी हिस्सों में विकसित होने वाले नए बस स्टैंडों से किया जाएगा। इसके तहत अजमेर रोड पर हीरापुरा, आगरा रोड पर बगराना, टोंक रोड पर प्रतापनगर और सीकर रोड पर विद्याधर नगर में आधुनिक बस स्टैंड विकसित किए जाएंगे। योजना में सीकर रोड की 50 फीसदी बसों को विद्याधर नगर तथा शेष 50 फीसदी को हीरापुरा तक संचालित करने का प्रावधान है।
रोडवेज की लगभग 20 फीसदी बसें वर्ष 2025 से शहर के बाहरी हिस्सों में टर्मिनेट की जाएंगी, जिनकी संख्या वर्ष 2035 तक बढ़ाकर 40 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए वर्ष 2035 तक सिंधीकैम्प में 48 बस-बे, हीरापुरा में 62, बगराना में 49, प्रतापनगर में 23 तथा विद्याधर नगर में 31 बस-बे विकसित किए जाएंगे। अनुमान के अनुसार वर्ष 2035 तक सिंधीकैम्प से 1430, हीरापुरा से 1779, बगराना से 1323, प्रतापनगर से 611 और विद्याधर नगर से 854 बसें संचालित होंगी।

