जयपुर के SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी HOD रिश्वत लेते पकड़े गए

जयपुर समाचार: राजस्थान के जयपुर में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष (HOD) और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके साथ ही ACB ने उनके घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, एसएमएस अस्पताल में भामाशाह योजना के तहत ब्रेन हेमरेज होने पर ब्रेन कॉयल सप्लाई करने वाले फर्म से रिश्वत मांगने की जानकारी मिली थी।

इस फर्म का अस्पताल पर लगभग 12 लाख रुपये से अधिक बकाया था। ये बिल तभी पास होते जब अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष अग्रवाल के इन बिलों पर काउंटर हस्ताक्षर होते। काउंटर हस्ताक्षर के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है कि इन्हीं बिलों पर काउंटर हस्ताक्षर करने की एवज में फर्म से रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बाद फर्म ने मामले की शिकायत एसीबी से की। मामले की जांच और कार्रवाई के लिए एएसपी संदीप सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गुरुवार को जांच के बाद ACB टीम ने डॉ.

मनीष को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Share This Article
Exit mobile version