थैलेसीमिया और एनीमिया के मरीजों के लिए एसएमएस अस्पताल में विशेष ओपीडी शुरू

जयपुर। खून से जुड़ी बीमारी थैलेसीमिया और एनीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा को लागू करते हुए एसएमएस हॉस्पिटल में इन मरीजों के लिए डेडिकेटेड ओपीडी शुरू की गई है। ये क्लिनिक धंवन्तरि ओपीडी में चौथी मंजिल पर शुरू की है। यहां हर बुधवार को इस बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों की स्क्रीनिंग, जांच और काउंसलिंग शुरू की गई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जारी आदेशों में ये क्लिनिक इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन डिपार्टमेंट के सहयोग से शुरू किया गया है। विभाग के एचओडी डॉ.

विष्णु शर्मा ने बताया कि अभी तक इस बीमारी के मरीजों को जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टर देखते थे। इस क्लिनिक को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा उन मरीजों को होगा, जिनमें थैलेसीमिया मेजर या माइनस या एनिमिया से पीड़ित हैं। यहां ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग और जांच के बाद उनकी आवश्यक काउंसलिंग की जा सकेगी। उन्होंने बताया, खून की कमी से प्रभावित करीब 10 मरीज एसएमएस हॉस्पिटल में खून चढ़वाने रोजाना आते हैं। जेके लोन हॉस्पिटल में भी हर रोज औसतन 15 मरीज आते हैं।

Share This Article
Exit mobile version