बेटे ने मां की हत्या की, घरेलू विवाद के चलते

बानसूर। नारायणपुर क्षेत्र के लीलामंडा गांव में मंगलवार देर रात घरेलू विवाद के चलते बेटे ने 66 वर्षीय मां को लाठी से पीटकर मार डाला और हत्या करने के बाद फरार हो गया। थाना प्रभारी रोहिताश कुमार ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है। मृतका के रिश्तेदार कमलेश शर्मा ने बताया कि बेटा राहुल तीन-चार दिन से घर में झगड़ा कर रहा था। मौसा-मौसी ने शांत कराने के लिए उसकी चारपाई बाहर रख दी थी और खुद कमरे में सो गए थे। देर रात राहुल घर पहुंचा और दरवाजे पर जोर-जोर से लात मारने लगा।

जैसे ही मां कमला ने दरवाजा खोला, राहुल ने अचानक लाठी से उनके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगते ही वह वहीं गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मां-बेटे और पिता के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जो धीरे-धीरे हिंसक बन गया।

Share This Article
Exit mobile version