सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और लेह में इंटरनेट बंद

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार को हिंसक झड़प हुई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे। सरकार ने हिंसा के लिए वांगचुक को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त रुख दिखाते हुए गुरुवार को सोनम वांगचुक के द्वारा बनाए गए NGO स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (एसईसीएमओएल) का एफसीआरए लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था।

वांगचुक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि वह NGO के लिए सिर्फ एक दानदाता हैं और वहां पढ़ाते हैं। मंत्रालय ने यह कार्रवाई NGO के खातों में पाई गई कई कथित गड़बड़ियों के आधार पर की थी जिसमें स्वीडन से किया मनी ट्रांसफर भी शामिल था। गृह मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया है।

Share This Article
Exit mobile version