सोनभद्र में हुए खनन हादसे के बाद आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। 15 नवंबर को सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में भीषण खनन हादसा हुआ था, जिसमें सात मजदूरों ने अपनी जान गंवाई थी। चार दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था और इसके बाद मलबे से सभी शव बरामद किए गए थे। इस हादसे में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने भी जान गंवाई थी।
आज अजय राय ने सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर इस हादसे पर दुख जताते हुए सरकार से 50 लाख मुआवजे और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। पीड़ित परिवारों ने अजय राय से अपना दर्द साझा किया। एक युवक की पत्नी ने कहा कि उसके लिए पूरी दुनिया उजड़ चुकी है और चार बच्चों को पालना चुनौती है। यह हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के करमसार गांव में हुआ था, जब पहाड़ी के दरकने से यह भीषण हादसा हुआ।
चार दिन तक प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें सभी सात शव बरामद कर लिए गए थे। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया था। अजय राय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह हादसा सरकार की नाकामी का नतीजा है। मृतक की पत्नी ने बताया कि अधिकारी आए थे और 5 लाख की मदद दी, लेकिन आज तक शौचालय नहीं मिला, न ही राशन कार्ड है। सरकार की हर घर नल जल योजना भी हमारे घर तक नहीं पहुंची है। मेरे चार बच्चे हैं, एक बहुत छोटा है और तीन बेटियां हैं।
अब मैं उनका भविष्य कैसे संभालूं? मेरे पति ने कहा था कि रविवार को वह घर आएंगे लेकिन यह हादसा हो गया और शनिवार को उनकी मौत की खबर आई।

