सोनभद्र में खनन के दौरान बड़ा हादसा, कई मजदूर दबे

उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। पत्थर खदान के पास पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे काफी मलबा नीचे आ गया। मलबे के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय 12 से 15 मजदूर स्थल पर मौजूद थे। यह हादसा ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली इलाके में हुआ, जहां प्रतिदिन पत्थर खनन का काम होता है।

NDRF और SDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना के कारणों की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम योगी को भी इस हादसे की जानकारी दी गई है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र का दौरा कर रहे थे, जहां वे करोड़ों की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने गए थे। अधिकारियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को हादसे की जानकारी दी और प्रशासन का कहना है कि सीएम तक जानकारी पहुंचा दी गई है। दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से चलाया जा रहा है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr
Exit mobile version